अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना के तहत मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक कुमारी तिर्की की अध्यक्षता में मुर्रामकला आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वैसी बच्चियां जो कि वर्तमान में स्कूल जाना छोड़ चुकी हैं के बीच जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा पुस्तकों का वितरण किया गया वही रामगढ़ जिला के शिक्षा सेवा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे “हमाना पीपल टू पीपल इंडिया” के द्वारा बच्चियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से ही शिक्षा से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक कुमारी तिर्की ने कहा कि समानता सम्मान और सामान अवसर से ही बच्चियां एवं महिलाएं सक्षम होंगी। हमें भेदभाव एवं पूर्वाग्रह के घेरे को तोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की परिधि में जगमगाना है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चियों, युवतियों एवं महिलाओं से तेजस्विनी परियोजना के तहत उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण पर पूरी तरह से ध्यान देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामगढ़ श्रीमती शुषमा कुमारी, हमाना पीपल टू पीपल इंडिया के अशोक कुमार, बी आर आई यू कलस्टर कोऑर्डिनेटर, बच्चियों, युवतियों सहित अन्य उपस्थित थे।
====
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button