रामगढ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया महिला दिवस।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शारदा प्रसाद एवं संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनामिका ने किया।
कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस परेड (दिल्ली) 2022 के प्रतिभागी रहे अंकित कुमार अग्रवाल का स्वागत शॉल ओढ़ाकर,एंव मोमेंटो देकर किया गया।
वहीं अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट में रनर अप रहे महिला टीम को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर डॉ शारदा प्रसाद ने कहा आये दिन हमारे महाविद्यालय के बच्चे हर एक क्षेत्र में अपना एवं अपने महाविद्यालय का नाम रौशन कर रहे है।
उन्होंने अंकित कुमार को बधाई देते हुए कहा कि अपने अद्भुत ऊर्जा,दृढ़निश्चयी साहस और धैर्य पूर्ण प्रयास से अंकित ने वह कमाल कर दिखाया जिसका रामगढ महाविद्यालय को वर्षों से इंतज़ार था।
आगे उन्होंने महिला टीम को भी बधाई देते हुए कहा कि आप अपने अंदर दृढ़ता,लग्न अनुशासन और मेहनत से हर मुकाम तक पहुंच सकते है।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने महिला दिवस पर अपनी वक्तव्य दिए एवं छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार दिए।
इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा सभी महिला शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में डॉ सरिता सिंह,डॉ रेखा प्रसाद,डॉ रत्ना,डॉ मालिनी डीन, डॉ प्रीति कमल,बलवंती मिंज,प्रो० राहुल कुमार,वसीम अख्तर,दिनेश यादव, श्याम कुमार,रवि कुमार,अंजली कुमारी,सोनी कुमारी,महावीर महतो,रिंकी कुमारी,मनीषा कुमारी,कृति कुमारी आदि सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button