वन संसाधनों के अधिकार के लिए 296.98 हेक्टेयर वन भूमि का टोंगी हुआ निरीक्षण व् भौतिक सत्यापन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी: सामुदायिक वन संसाधनों के अधिकार के लिए पंचायत भवन टोंगी में अनुशंषा हेतु एक बैठक कर कार्यवाही की गयी.साथ ही वन भूमि का स्थल निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन भी किया गया. जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्यारेलाल बेदिया और संचालन राजेश बेदिया द्वारा किया गया.इस ग्राम सभा में वन अधिकार अधिनियम 2006 के नियम 2008संसोधन नियम 2012के तहत कुल 296.98 हेक्टेयर वन भूमि का स्थल निरीक्षण व् भौतिक सत्यापन किया गया.साथ ही 15सदस्यीय वन पालन समिति का भी गठन सर्वसम्मति से किया गया.जिसमें बलदेव कुमार बेदिया को बतौर संयोजक तथा राजेश्वर बेदिया को उपसंयोजक चुना गया है.उक्त ग्राम सभा में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के हजारीबाग जिला प्रभारी पर्यवेक्षक के रूप में फुलेश्वर महतो मौजूद थें. ग्राम सभा में अरुण बेदिया, दुखन बेदिया, सुखदेव बेदिया, जयनारायण मुंडा, विजेंद्र बेदिया, तुलसी बेदिया, मनोज बेदिया, राजू बेदिया, जिखू बेदिया, गुलचंद बेदिया, गंगिया देवी, बुंदूवा देवी, लीला देवी, जिरवा देवी,सुषमा देवी, बबिता देवी, मंजू देवी, एतवरिया देवी, बनासो देवी आदि सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थें.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button