लता मंगेशकर बप्पी दा अपने कला से सदियों तक रहेंगे अमर : डॉ रणधीर 

झारखण्ड राज्य ब्यूरो/दशरथ विश्वकर्मा

गिरीडीह ,भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर एवं डिस्को के प्रणेता महान संगीतकार बप्पी लहरी की कला पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों ने शनिवार को भब्य रूप जमुआ प्रखंड के नई टांड में किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जमुआ अंचलाधिकारी ,एन एच आरसी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्य्क्षता प्रखंड प्रमुख श्री सुलोचना देवी ने किया ! कार्यक्रम में 51 स्कूल के बच्चों ,समेत हज़ारो लोगो ने भाग लिया ! कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुभाष चन्द्र बोस चौक पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गयी फिर लोग कार्यक्रम स्थल पर आकर लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया।कार्यक्रम का आगाज ए मेरे वतन के लोगों को एक स्कूली बच्ची ज्योति ने किया।विबिन्न स्कूल की बच्चियों व बच्चोँ ने बेहतर् परफॉर्म किया।लता एवं बप्पी के गीतों पर बच्चों ने भावपूर्ण अभिनय व नृत्य किया।आयोजक संस्था आवाज दो हम एक हैं, मानव प्रेरणा केंद्र ,सुकन्या राहत फाउंडेशन व अन्य के वक्ताओं सेवानिर्वित प्रधानाध्यापक श्री दिनेश्वर वर्मा ,शिक्षक दिगम्बर दिवाकर,अजीत राय,अनुज सेठ धर्मेंद्र यादव,बिनोद वर्मा,पत्रकार विजय चौरसिया, प्रमुख सुलोचना वर्मा,जीप सदस्य महमूद आलम रूपलाल दास,सांसद प्रतिनिधि गंगाधर वर्मा,ने लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी के जीवन चरित एवं उनके गीत संगीत व कला पर प्रकाश डाला।जमुआ के सी ओ द्वारिका बैठा ने कहा भारत की वास्तविक रत्न थी लता और बप्पी दा आधुनिक संगीत के जन्मदाता।कहा कि राष्ट्रासेवा किसी भी क्षेत्र में रहकर किया जा सकता है यह दोनों विभूतियों ने साबित कर दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा ने लता एवं बप्पी को महान फनकार कहते हुए श्रंद्धाजलि दी एवं कहा कि आजीवन इनको नहीं भूल सकता ये अपने कला से आजीवन हमारे स्मृतियों में अमर रहेंगे ।जमुआ के बी ई ई ओ विद्यासागर मेहता ने कहा स्कूली बच्चों ने परफॉर्म किया उससे लगता है कि बच्चे भी बहुत प्रतिभावान हैं।उनकी फन और प्रतिभा में निखार लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी है।कार्यक्रम में मंच का संचालन बिनोद वर्मा,विवेक राज,रतन पांडेय संयोजन प्रदीप सिन्हा, सूर्यकांत वर्मा ,रविन्द्र विद्यार्थी,दीनदयाल वर्मा,जनार्दन वर्मा,फरीद आलम,विक्रम नारायण देव् प्रभाकर साव,पंकज कुमार,राजू शर्मा सहित सहयोगी संगठनों के लोगों ने किया।भारतीय युवा क्लब नई टांड,भारतीय अम्बेडकर युवा क्लब,युवा संघर्ष समिति,सुकन्या राहत फाउंडेशन संस्था ने आवाज दो हम एक हैं और मानव प्रेरणा केंद्र के साथ मिलकर कार्यक्रम का सूत्रपात किया था।धन्यवाद ज्ञापन में जमुआ प्रमुख सुलोचना वर्मा ने कहा कि ऐसे यादगार कार्यक्रम के आयोजन से कला के प्रति समर्पित लोगों को प्रेरणा मिलता है।कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों को ऊर्जा एवं राष्ट्रासेवा की प्रेरणा देते हैं। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ,बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र,मेडल देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार को बुक्के देकर सम्मानित किया गया। नेता जी सुभाषचंद्र बोस चौराहा पर प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। रैली निकाली गई। उक्त अवसर पर एन एच आर सी सी बी जिला संयुक्त सचिव ,पत्रकार योगेश कुमार पाण्डेय,आवाज दो हम एक है जनसंगगठन के अजित कुमार राय,अनुज सेठ,कृष्णा सिंह,पीएलवी कामेश्वर कुमार,शुभम सौरभ,राहुल सिन्हा ,गायक संपूर्णानंद प्रसाद सहित सैकड़ों गण्यमान्य ब्यक्ति ,ग्रामीण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.