
सरकार को इसी बजट सत्र में खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाना होगा वर्ना होगा तख्ता पलट- इमाम
झारखण्ड राज्य ब्यूरो/दशरथ विश्वकर्मा
खतियानी रथ यात्रा पहुंचा दुमका: जगह-जगह हुआ क 05 मार्च को दुमका के एस पी कालेज, वीर शहीद सिद्धु कान्हु प्रतिमा में माल्यार्पण व इमाम सफी द्वारा जनता को सम्बोधित किया गया, टावर चौक,व अन्य जगह पर खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण की महत्व को जनता को बताया गया और आन्दोलन को तेज करने की आह्वान किया गया। इसी बीच इमाम ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को झूठ बोल कर सत्ता प्राप्त की और सत्ता मिलते ही मुकर गए। मुख्यमंत्री अपनी सभी चुनावी वादे पुरी करने में असफल रही है। उन्होंन कहा हेमंत सोरेन के पास दो विकल्प है-
इसी बजट सत्र में खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण करे वर्ना कुर्सी छोड़ दे और विधायक लोबिन हेम्ब्रम को मुख्यमंत्री बनाया जाए वर्ना होगा तख्ता पलट।
रथ यात्री इमाम सफी,भुवनेश्वर महतो, संतोष महतो, राजेश औझा, निरंजन मुर्म,उमेश प्रसाद,स्थानीय खतियानधारी में राजेंद्र मुर्म,राजेश महतो,अर्जुन मण्डल,रवि मण्डल के अलावे सैकड़ो साथी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button