उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक जांच
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न कारखानों की औचक जांच की गई। इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार रंजन एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार ने मांडू प्रखंड के जय मां काली कोक एंड मिनरल्स कारखाने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार एवं अंचल अधिकारी दुलमी श्री पंकज कुमार ने मांडू प्रखंड के इकनोमिक डोमेस्टिक फ्यूल्स एंटरप्राइजेज एवं इको फ्रेंडली फ्यूल इंटरप्राइजेज कारखाने की जांच की।
जांच अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा कारखाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कोयले सहित अन्य खनिजों के वैधता की जांच की गई वही सभी संचालकों को वैध खनिज का ही इस्तेमाल करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इस दौरान अधिकारियों के द्वारा कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच के क्रम में संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें एवं पूरे समय उपकरण चालू रखें।
इस दौरान कारखानों में संधारित की जाने वाले स्टॉक सहित विभिन्न पंजीओ की जांच करते हुए अधिकारियों द्वारा सभी तरह के दस्तावेजों को पूरी तरह से अपडेटेड रखने का निर्देश दिया गया वही कारखानों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच के क्रम में अधिकारियों द्वारा उन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।
अधिकारियों द्वारा सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे कारखाने के संचालन के दौरान कारखाना अधिनियम में दर्शाए गए सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ही कार्य करना सुनिश्चित करें। वही कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारियों द्वारा कारखानों में लगाए गए फायर सेफ्टी सहित अन्य उपकरणों की जांच की गई एवं इस संबंध में संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इन सबके अलावा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण, खनिजों के इस्तेमाल, कार्य कर रहे मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी संचालकों से लेने के उपरांत आवश्यक निर्देश द
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button