सदस्य अब अपनी मांगो को लेकर राँची राजभवन के सामने भूख हड़ताल पर जा रहे हैं
झारखण्ड राज्य ब्यूरो/दशरथ विश्वकर्मा
21 फरवरी 2022 को पैदल चलकर कोयला राजधानी धनबाद के महुदा मोड़ बिनोद बाबू चौक से लगभग 150 कि.मी पैदल चलकर झारखण्ड की राजधानी राँची 24 फरवरी 2022 को पहूँचा ।राज्य सरकार की प्रशासन ने हर बार हमें झूठा आश्वासन देती रही की मुख्यमंत्री से मिलाया जाएगा, लेकिन आज लगभग 6 दिन आंदोलन के बीत जाने के बावजूद न तो कोई मुख्यमंत्री का प्रतिनिधिमंडल हमलोगो से मिलने के आया और न ही झारखण्ड सरकार की तरफ से किसी प्रकार की कोई सुध लिया गया ।
हमलोगो ने दो बार प्रयास किया मुख्यमंत्री आवास जाने की लेकिन प्रशासन द्वारा हमें रोक दिया गया,तथा पुनः झूठा आश्वासन दिया गया ।
हमारी मांगे मुख्यमंत्री से यह हैं कि गजट संख्या 660 को रद्द किया जाए ।तथा 1932 खतियान आधारित स्थानीय निति तय की जाए लेकिन हमारी मांगो को सुनने तक का समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के पास नही है ,कई सदस्य अब अपनी मांगो को लेकर राँची राजभवन के सामने भूख हड़ताल पर जा रहे हैं, यानि आमरण अनशन पर जा रहे हैं, अब राज्य सरकार तय करे की वो हम युवाओ को मारना चाहती हैं या हमलोगो से मुलाकात करती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button