मनुवां में मदरसा इल्लाहुल मुस्लेमीन ने जलसे का किया आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी। मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन के द्वारा मनुवा में जलसे का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि बरेली के हजरत उमर रजा खान साहब उपस्थित हुए। इस अवसर पर मौलाना कुतुबुद्दीन रजनी इदार-ए- शरीया को कायदे अहले सुन्नत ए अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही मौलाना हबीब आलम रिजवी, कारी मुस्ताक महशर, मौलाना अबू हुरैश ने बुके और शाल दिया गया। इसके अलावे मदरसा के दो बच्चों को हाफिज की दस्तार हुई। इन्हें हाफिज- ए- कुर्रान की उपाधि दी गई। मौके पर कार्यक्रम का संचालन हसमत रजा साहिल ने किया। मौके पर मौलाना उलाउद्दीन चतुखेदी, मौलाना कुतुबुद्दीन रजवी, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्वाही, मौलाना जुनैद जमाली, शायर जमजम इम्तियाज अंबर, कबीर नूरी, कारी मुस्तक, कारी गुलाम हैदर, कारी सरफराज, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, रशीद अंसारी, मोहम्मद इसहाम, राजा, कालीन, अमजह, जावेद समेत कई उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button