
विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव में किया कई योजनाओं का शिलान्यास
झारखण्ड ब्यूरो / उमेश सिन्हा
बड़कागांव:- स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों से बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया | अंबा प्रसाद के द्वारा ग्राम उरूब स्थित पुनर्वास स्थल पर पीसीसी पथ एवं पुनर्वास स्थल पर सामुदायिक भवन निर्माण एवं पुनर्वास स्थल में ही नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया|
वहीं ग्राम उरूब पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद का जोरदार तरीके से स्वागत किया एवं फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया| इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों के प्रेम और स्नेह के बदौलत दिन रात क्षेत्र के विकास कार्य में लगे रहने पर ऊर्जा मिलती है| विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है, आने वाले समय में अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा| मौके पर बड़कागांव कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, केरेडारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंदर कुमार गुप्ता, संजय महतो, एस तबस्सुम, बाबर, आनंद कुमार, अजीत महतो, बालेश्वर साव, अशोक बंटी राज, राजेश गुप्ता, कजरू साव समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button