
निजी चालकों के समस्या को महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया:दशरथ
झारखण्ड राज्य ब्यूरो
रांची, आज दिनांक 26/02/2022 को भारतीय चालक संघ ने महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिख कर मांग की। महामहिम महोदय आग्रह है निजी चालकों के सेलरी बहुत ही कम है,जिसे चालकों के घर सही से नही चलता है,मालूम हो कि निजी चालकों के सेलरी 8 हजार से मात्र 15 हजार तक है ,जिसे उसका पूरा परिवार चलता है,इतने कम सेलरी में ही भोजन बच्चा को शिक्षित करना संभव ना होने के कारण चालक हमेशा टेंशन में होते है,जिसे कई जगह दुर्घटना भी होती है,महोदय आग्रह है नियुतम वेतन 20 हजार से 30 हजार तक कर दें, ताकि निजी चालक के घर ठीक-ठाक चल सकें,महोदय ड्यूटी टाइम 8 घंटा, फिर ओवर टाइम की वेस्था हो, महोदय आग्रह है हेल्थ इंश्योरेंस 10 लाख तक हो ताकि निजी चालक किसी तरह दुर्घटना में मर जाय तो उसके फैमली जीवन यापन कर सकें,इसके लिए भारतीय चालक संघ सदा आभारी बना रहेगा महोदय।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button