
गिरिडीह के राहुल , हजारीबाग के नुपुर ,देवघर के अभिषेक राज्यस्तरीय युवा संसद के बने विजेता !
राज्य संवाददाता / दशरथ विश्वकर्मा
राज्य स्तरीय युवा संसद 2021-22 प्रतियोगिता के दूसरे दिवस पर झारखंड के 12 जिलों के युवाओं ने अपने विचार रखे । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 25 फरवरी को 12 जिलों के प्रतिभागियों तथा 26 फरवरी को 12 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक श्री पीयूष प्राणन्जपे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड से चयनित होने वाले प्रतिभागी, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति दें तथा राज्य का गौरव बढ़ाने का काम करें ।
आभासी माध्यम से संचालित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में बारी-बारी से निर्धारित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए । इनकी प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक मंडल के सदस्यों ने अंक प्रदान किए । प्राप्त अंकों को संकलित करते हुए प्रतियोगिता के सफल प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के लिए चयन किया गया ।
प्रथम — राहुल सिन्हा (नेहरु युवा केंद्र गिरिडीह)
द्वितीय — नुपुर माला (नेहरु युवा केंद्र हजारीबाग)
तृतीय — अभिषेक कुमार (नेहरु युवा केंद्र देवघर)
राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने के लिए चयनित प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ रश्मि कपिला, डॉ (प्रो.) बी. पी. सिन्हा, डॉ अनिता कुमारी, डॉ नरेश कुमार तथा डॉ रंधीर कुमार ने इनके बेहतर प्रस्तुति के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए । राज्य निदेशक श्रीमती हनी सिन्हा ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “जो लोग चुनकर आगे नहीं जा रहे हैं उनकी प्रस्तुति अथवा योग्यता को कम नहीं समझा जा सकता । आप श्रेष्ठ है परंतु हमें श्रेष्ठतम का चयन करना था ।“ अंत मे सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल तथा आयोजन व्यवस्था में सहयोग किए कर्मियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button