
राष्ट्रीय युवा संसद 2021-22 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ !
राज्य ब्यूरो झारखंड /दशरथ विश्वकर्मा
आभासी माध्यम से नेहरू युवा केंद्र संगठन, झारखंड, रांची द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद 2021-22 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । “नवीन भारत की आवाज बने, समाधान खोजें और नीति में योगदान करें” विषय पर 8 एवं 9 मार्च को तीसरे राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2021-22 का आयोजन संसद के केंद्रीय कक्ष, नई दिल्ली में किया जाएगा । 15 से 29 आयु वर्ग के बीच के युवाओं को अवसर देना है कि वह देश के जनमानस की आवाज बने ।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के विचार को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त रूप में रखने के लिए जिला स्तर से राज्य स्तर तथा राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति की व्यापक योजना तैयार की गई है । इस कड़ी में जिला स्तर पर चयन किए गए झारखंड के 24 जिलों के 2-2 प्रतिभागियों के साथ दिनांक 25 एवं 26 की तिथि को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित किया गया है ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल का विवरण इस प्रकार है –
डॉ रश्मि कपिला, मोटिवेशनल स्पीकर ।
डॉ (प्रो.) बी. पी. सिन्हा, भूतपूर्व डीन, केंद्रीय विश्वविद्यालय ।
डॉ अनिता कुमारी, निदेशक शैक्षिक, आर. के. डी. एफ. विश्वविद्यालय, रांची ।
डॉ नरेश कुमार, सदस्य, भारतीय खाद्य निगम ।
डॉ रंधीर कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ।
उपरोक्त पांच निर्णायक मंडल की उपस्थिति में राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । सर्वप्रथम निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया । राज्य निदेशक श्रीमती हनी सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम की जानकारी को साझा करते हुए भाग ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई । राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के सफल प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे तथा झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे । राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को क्रमशः प्रथम – दो लाख, द्वितीय – 1.5 लाख, तृतीय – एक लाख तथा सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 2 लोगों को 50-50 हजार का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । वहीं राज्य स्तर के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा ।
मौके पर उप-निदेशक श्री एस. पी. सिंह, कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री ओम प्रकाश कुशवाहा, सहायक अनुभाग अधिकारी श्री शुभम शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री अभिक रंजन ठाकुर ने कार्यक्रम आयोजन मे सराहनीय योगदान दिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button