
किसान आंदोलन के सफलता के बाद जत्थेदार बाबा निहंग सिंह बाबा चडत सिंह जी का जत्थे के साथ रायगढ़ आगमन
संभाग ब्यूरो रिपोर्ट बंशी भाई
हाल ही में हुए किसान आंदोलन जो कि एक बहुत बड़ा आंदोलन था और यह आंदोलन पूरे शांतिप्रिय तरीके से पूरे एक वर्ष से ज्यादा रहा और सफलता हासिल की है इस सफलता को हासिल कराने में जत्थेदार निहंग सिंह बाबा चडत सिंह जी का विशेष योगदान रहा है और वे किसानों के मनोबल को बढ़ाने आज रायगढ़ छत्तीसगढ़ में अपने जत्थे के साथ पहुंचे हैं और रायगढ़ जिला में धूमधाम से उनका स्वागत करते हुए बाबा दीप सिंह जंज घर में ले जाया गया है जहां भोजन पानी की व्यवस्था की गई वह आराम करने हेतु रोका गया है इसके बाद वे आगामी रूपरेखा के अनुसार आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करेंगे इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका तारिका तारिणी जिनका वर्तमान नाम बीबी जरनैल कौर है की रही है साथ रायगढ़ जिले के सरदार लल्लू सिंह जी व सरदार रजिंदर सिंह व सिख समाज के युवा वर्ग शामिल रहे जत्थेदार बाबा जी 28 फरवरी को चांपा नवनिर्मित गुरुद्वारे हेतु पहुंचेंगे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button