
महुआटांड़ थाना पुलिस ने सीसीएल प्रबंधन के सहयोग लेकर धवैया और सिमराबेड़ा के आसपास करीब 16 अवैध कोयला खनन के मुहानों को कराया बंद
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजना धवैया ब्लॉक टू के आसपास लोगों के द्वारा किए जा रहे कोयले के अवैध उत्खनन स्थलों को महुआटांड़ थाना पुलिस और सीसीएल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से डोजरिंग अभियान चलाकर धवैया और सिमराबेड़ा में अवैध मुहानों को मिटी पत्थर के सहारे जेसीबी मशीन के माध्यम से बंद कराया गया। इस दौरान 16 अवैध कोयला खनन के मुहानों को जेसीबी की मदद से बंद कराया गया। डोजरिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीएल के सहयोग लेकर आज धवैया और सिमराबेड़ा के आसपास करीब 16 अवैध कोयला खदानों के मुहानों का बंद किया गया। उन्होंने कहा कि धवैया में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन को पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की है। यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। इधर पुलिस व सीसीएल की संयुक्त कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मौके पर महुआटांड़ थाना के एसआई लालचंद महतो, एएसआई आदित्य कुमार सिंह, अर्जुन महतो, अखिलेश कुमार के अलावे सीसीएल सुरक्षाकर्मियों में संजय कुमार, नामधारी महतो सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button