
आजसू छात्र संघ की मांडू कॉलेज कमिटी का हुआ गठन।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
आजसू छात्र संघ की मांडू कॉलेज कमिटी का गठन किया गया। कमिटी गठन में बतौर मुख्य अतिथि विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला अध्यक्ष देवा महतो व रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता शिवम मिश्रा व संचालन योगेश कुमार ने किया। कमिटी गठन के अवसर पर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व मांडू विधानसभा प्रभारी श्री तिवारी महतो के निर्देश पर कॉलेज कमिटी का गठन किया जा रहा है।कॉलेज कमिटी गठन का उद्देश्य कॉलेज में छात्रों के अधिकार और अवसर की प्राप्ति सुनिश्चित करना है। कॉलेज में आदर्श शैक्षणिक वातावरण तैयार करना है। छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करना है। वहीं जिला अध्यक्ष देवा महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ आंदोलन की उपज है। आजसू छात्र संघ में अनुशासन और छात्र हित को प्रमुखता दी जाती है। उन्होनें कहा कि कॉलेज कमिटी में मनोनीत पदाधिकारी निष्ठापूर्वक छात्र हित में सेवारत रहें।
कमिटी गठन में अध्यक्ष -योगेश कुमार,उपाध्यक्ष -विशाल साव,सचिव – मो.अदनान,कोषाध्यक्ष -चंदन ठाकुर ,सहसचिव -संजय पटेल,सहसचिव -शिवम सिंह,व कार्यकारिणी सदस्य -गजाला परवीण,ज्योति कुमारी,रिंकी कुमारी, राम कुमार को बनाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button