
बुधवार को कुजू व तोपा परियोजना में कई अवैध मुहानों को बंद किया गया
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: सीसीएल सुरक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीएल कुजू क्षेत्र में अवैध उत्खनन के रोकथाम को लेकर लगातार डोजरिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को कुजू व तोपा परियोजना में कई अवैध मुहानों को बंद किया गया। इस दौरान कुजू परियोजना के हेसागढ़ा काशीखाप में 2 व तोपा परियोजना के पिंडरा ओबी डंप के नीचे 1, सबस्टेशन के पीछे 2 और दुधमटिया पंखा घर में 1 कुल 4 अवैध मुहानों डोजर के द्वारा मिट्टी पत्थर डाल कर बंद किया गया। अभियान में कुजू परियोजना में मांडू थाना प्रभारी मणिदीप कुमार, सुरक्षा विभाग के अजय कुमार, कुजू परियोजना से अवध बिहारी सिंह, जानकी भुईयां व तोपा परियोजना में कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, परवेज अहमद, सुरक्षा विभाग के हेमंत कुमार सिंह, मुकेश कुमार, तोपा परियोजना से शंकर राम, स्वाधीन कुमार, उत्तम कुमार आदि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button