
महामारी के कारण कई गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रहे ,सरकार की ध्यान नहीं गरीब बच्चे पर:दशरथ
ब्यूरो झारखण्ड
रांची, आज दिनांक 23/02/2022 को केंद्रीय मुहल्ला विकास समिति की बैठक विद्यानगर हरमू रांची में कर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दशरथ विश्वकर्मा एवं समित के केंद्रीय सचिव संजय मंडल दोनो संग्रहणीय विचार विमर्श किए।
समिति के अध्यक्ष दशरथ विश्वकर्मा ने कहा महामारी के कारण कई गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रहे, इसपर सरकार की कोई पहल नहीं है,शिक्षा के प्रति हमे ध्यान देने की जरूरत है,सचिव संजय मंडल ने कहा चालक संघ के माध्यम से चालक भाईयो के भी जो समस्या है,सेलरी 15 हजार से 25 हजार ,ड्यूटी समय 8 घंटा,हेल्थ इंश्योरेंस 10 लाख हो ताकि चालक के फैमली को मिल सके, जिसे जीवन यापन कर सकें ,इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर बात हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button