
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों के उपायुक्त ने की समीक्षा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की।
इस दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ श्री राजेश रंजन से स्वच्छ भारत मिशन फेज़ 2 के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत 2858 लक्ष्य के विरुद्ध 2596 लाभुकों की एंट्री कर ली गई है वही अब तक 260 लाभुकों का शौचालय तैयार कर लिया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने शेष शौचालयों के निर्माण के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सहायक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं एवं प्रखंड समन्वयकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं कार्यों के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को ओडीएफ अंतर्गत सेकंड लेवल वेरिफिकेशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
ओडीएफ प्लस गतिविधियों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को जानकारी दी कि अब तक रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल 112 गांव की स्टार रेटिंग की जा चुकी है। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड समन्वयकों को गांव के 1, 3 एवं 5 स्टार रेटिंग हेतु किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड समन्वयको को वैसे गांव जहां सोख्ता गड्ढा नहीं बना है से संबंधित सूची तैयार कर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रामगढ़ जिले में कुल 145790 घरों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाना है जिसके तहत अब तक 68934 घरों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध करा दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु सभी अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने एवं क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को ससमय पूरा करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं, प्रखंड समन्वयको सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button