
बिजली विभाग घेराव को आजसू पार्टी के द्वारा फुलसराय में किया गया बैठक।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 10 फुलसराय में बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ 2 मार्च को होने वाले जनाक्रोश घेराव को सफल बनाने के लिए बैठक किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया उपस्थित हुए। बैठक में होने वाले बिजली विभाग का जनाक्रोश घेराव को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि सत्ता पर बैठी वर्तमान सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली बिल 100 यूनिट फ्री देने का वादा किया गया था लेकिन सत्ता में आने के बाद बिजली बिल को माफ करने के बजाय बिल में बेतहाशा वृद्धि की जा रही जिससे आम जनता बहुत परेशान है।
बैठक में वार्ड पार्षद इंद्रदेव राम बेदिया,तजेंद्र बेदिया,सुरेन्द्र साव, राजेंद्र यादव, कजरू बेदिय्या,महावीर बेदिया,सीटू बेदिया,रामप्रसाद बेदिया,तिजलाल बेदिया,नागेश्वर बेदिया,संजय बेदिया,हरबाजन बेदिया,रविन्द्र साव,दिलीप बेदिया,चन्द्रनाथ बेदिया, इम्तियाज अंसारी मोहम्मद शोएब अंसारी,सौयत अंसारी,मोहम्द एनुल अंसारी,मो मसूद आलम,मो सलीम खान अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button