
66 पेटी विदेशी शराब बिहार लेकर जा रहे पिकअप वैन को कुजू पुलिस ने किया जब्त
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: भारी मात्रा में धनबाद से बिहार जा रही विदेशी शराब से लदे पिकअप वैन को कुजू पुलिस ने पकड़ा। साथ ही मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया। मामले को लेकर मंगलवार को कुजू ओपी परिसर में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि धनबाद से पिकअप वैन संख्या बीआर03जीए-5022 पर भारी मात्रा में विदेशी शराब रामगढ़ होते हुए बिहार की ओर जा रहा है। इस पर उन्होंने कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार को निर्देश दिया। इसके बाद प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठन करते हुए मुरपा स्थित पंजाबी ढाबा के पास फोरलेन सड़क पर उक्त पिकअप वैन को जब्त किया। वहीं मौके से पिकअप चालक धनबाद निवासी रजाउल अंसारी को गिरफ्तार किया। मामले में एसडीपीओ ने बताया कि शराब माफिया धनबाद निवासी विजय मंडल शराब पकड़ा न जाये इसके लिए उसने शराब के पेटियों के उपर टूटा-फूटा पाइप डाल दिया गया था। पकड़े गये शराब में कुल 66 पेटियां है। जिसमें रॉयल स्टेग, इंपीरियल ब्लू व मैकडोल नंबर 01 की कुल 1152 बोतल है। इस संबंध में धारा 272/273 भादवि एवं 47 (ए)उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुअनि कमलेश कुमार सिंह, सअनि उमेश कुमार शर्मा, तलेबर महतो आदि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button