
राधा गोविंद विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
आज दिनांक 21 फरवरी को प्रकृति की गोद में बसे राधा गोविंद विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग तथा खोरठा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलाधिपति श्री बी एन साह और राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रिंयका कुमारी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बी एन ओहदार (निदेशक खोरठा साहित्य-संस्कृति परिषद, रामगढ़), श्री एम एन गोस्वामी (साहित्यकार , राँची विश्वविद्यालय के सह निदेशक), श्री निर्मल बनर्जी (अवकाश प्राप्त शिक्षक सह समाज सेवी), श्री सी पी संतन, समाजसेवी, पत्रकार श्री जावेद सर, डॉ संजय सिंह, व्याख्याता, रामगढ़ महिला कॉलेज और दोहाकाटू पंचायत की मुखिया श्रीमती कलावती देवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद पुष्पगुच्छ देकर अथितियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक बधाई दी और कहा कि हम सभी को अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और मातृभाषा में शिक्षा के प्रसार-प्रचार पर बल देना चाहिए।
माननीय कुलाधिपति श्री बी एन साह सर ने भी सभी को इस दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक नृत्य (झारखण्ड, गुजरात, असम, राजस्थान, पंजाब आदि के लोकनृत्य) एवं गान प्रस्तुत किए गए। ‘जागो-जगाओ सांस्कृतिक मंच’ बोकारो द्वारा झारखंड संस्कृति की एक झाँकी अखड़ा प्रस्तुत की गई तथा लोकगायन और लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया गया जो आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। श्री बी एन और एम एन गोस्वामी द्वारा क्रमशः ‘खोरठा साहित्यिक निबंध’ और ‘पथ के दावेदार’ नामक पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी विभागाध्यक्ष खोरठा विभाग अनाम ओहदार एवं बी एड विभाग की छात्रा निशी केसरी ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग डॉ अंजू तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button