
राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता बनी-अनिता चौहान
रायगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट पियूष पटनायक
- मानव कल्याण एवं विकास संगठन जिला इकाई रायगढ़ द्वारा राष्ट्रीय चेतना को समर्पित देश प्रेम पर आधारित राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमे राज्य भर के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियो से सबको प्रभावित किया प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्टता को साबित करते हुए कुमारी अनिता चौहान विजेता बनी द्वितीय स्थान पर रही कुमारी नूपुर पटनायक और तृतीय स्थान पर रही कुमारी नोविता कंवर तथा मेघा डनसेना,भावना साहू,शिखर दत्ता,नीतीश साहू,मंजू उरांव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष सुशीला साहू “विद्या” के संयोजन और
संस्थापक डॉ उमेश कुमार पाण्डेय, आशा पाण्डेय के मार्गदर्शन में गीता उपाध्याय “मंजरी” की अध्यक्षता और रंजीत सारथी, प्रकाश कश्यप के आतिथ्य ,तथा अजय पटनायक “मयंक” के सफल संचालनन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुवात हुई। सर्वप्रथम अध्यक्षा सुशीला साहू “विद्या” ने माता बिनापाणी का आह्वान किया और राज्यगीत से महफ़िल सजाया नीतीश साहू ने तथा तकनीशियन की भूमिका में अपनी महत्वपूर्ण निभाई अंजय कुमार सूर्यवंशी ने,निर्णायक की भूमिका से कार्यक्रम को पराकष्ठा तक पहुंचाया वरिष्ठ साहित्यकार श्यामनारायण श्रीवास्तव व्याख्याता विनय कुमार पाण्डेय एवं भावना शर्मा ने तथा कार्यक्रम को अपने उपस्थिति से अलंकृत किया कन्हैया लाल गुप्ता , जयंती खमारी ‘रूही’ , रजनी वैष्णव , गुलशन खम्हारी , विनोद डनसेना , हरेंद्र डनसेना , मार्गरेट कुजुर , ने और अपने प्रतिभागिता से कार्यक्रम सफल बनाया
भूमिका आदित्य , भावना साहू ,पुलकित कवंर , नोविता कवंर , मोनिका नूपुर पटनायक , नीतिश साहू
शिखर दत्ता , मून पांडे , दिव्या पटेल,
चिंरजीव वैष्णव
मंजू उरांव,श्रेया वैष्णव, मेघा डनसेना
रीतू राणा ,रोमालिसा , अनिता चौहान ,संध्या साव,
मुस्कान पटेल ने जिनके ओज पृर्ण भाषण और शानदार प्रस्तुतियो ने कार्यक्रम को ऊंचाई तक पहुंचाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button