
रूपेश पाण्डेय के हत्यारों को सजा दिलाने में एन एच आर सी सी बी निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका
झारखण्ड संवादाता/दशरथ विश्वकर्मा
जानकारी ,जागरूकता व सतर्कता के अभाव में प्रदत संवैधानिक अधिकारो की अभिरक्षा नही कर पाते है ,मानवाधिकार का हनन किया जाता है। मानवाधिकार की अभिरक्षा के दिशा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो दृढसंकल्पित है। झारखण्ड प्रदेश के ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर पर मानवाधिकार को लेकर जन जागरूकता फैलाई जा रही है। संगठन का विस्तार व सशक्तिकरण किया जा रहा है। सभी जिलाध्यक्षों,अधिकारियों को मानवाधिकार की दिशा में कृतसंकल्पित रहने का निर्देश दिया गया है। मूल्यांकन के पश्चात निष्क्रिय जिलाध्यक्ष,प्रखंड अध्यक्ष,अधिकारियों के स्थान पर अन्य अधिकारियों को कार्य के लिये अवसर दिया जायेगा। उक्त बातें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो,झारखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप कुमार ने बोकारो के बेरमो जरीडीह बाजार में प्रेसवार्ता कर कही। रूपेश पाण्डेय की हत्या की अगर निष्पक्ष जाँच नहीं होती है तो एन एच आर सी सी बी इस दिशा में परिजनों को न्याय दिलाने की दिशा में यथोचित पहल करेगी। अनुप कुमार ने कहा कि मानवाधिकार संरक्षण,संवर्द्धन की दिशा में समर्पित है। उक्त अवसर पर बोकारो जिला से ब्यूरो के निक्कू सोनी, बलराज सहानी, राजन सिंह, सोनू कसेरा,अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button