
अवैध कोयलाचोरी,तस्करी के विरुद्ध गठित चेक नाकों का एसपी ने किया औचक निरीक्षण।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुज्जु(रामगढ़): रामगढ़ जिले के कुज्जु ओपी क्षेत्र में सोमवार को अवैध कोयलाचोरी,तस्करी के विरुद्ध अभियान में गठित चेक नाकों का पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार ने औचक निरीक्षण किया। आरा गेट चेकनाका और आलोक स्टील चेकनाका का औचोक निरीक्षण किया। एसपी ने चेकनाको पे तैनात मजिस्ट्रेट एवं ऑफिसर को सख़्त हिदायत दिया कि किसी भी कीमत में चेकनाको से अवैध कोयला पास नही होगा। अवैध उत्खनन किसी भी कीमत में बर्दास्त नही किया जायेगा। चेकनाकों से गुजरने वाले प्रत्येक खनन लदे वाहन से वन एवं खनन चालान सहित अन्य सभी तरह के दस्तावेजों की गहन जांच करने एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर कुज्जु ओपी प्रभारी अवधेश कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button