
आदिवासी यूथ प्राइजमनी प्रतियोगिता पर ललपनिया ने जमाया कब्जा सुईयाडीह को किया पराजित
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी: गिद्दी सी स्टेडियम में खेले गए आदिवासी यूथ प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियोगिता पर सुईयाडीह को टाईब्रेकर में 4-1 से हराकर ललपनिया ने कब्जा जमाया. काफी उतार-चढ़ाव वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन झामुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, अरगड्डा महाप्रबंधक अजय सिंह ने किया. इस दौरान लखनलाल महतो, राजेश टुड्डू आदि ने खेल में सहयोग किया.इससे पहले पांच दिनों की इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने शिरकत किया था. प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में ललपिया टाइगर की टीम ने हुदुमगढ़ा की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी वहीं सुईयाडीह की टीम नीलांबर पितंबर रामगढ़ की टीम को मात देकर फाइनल में प्रवेश करने में सफलता प्राप्त की थी. ललपनिया और सुईयाडीह फुटबॉल टीम ने मैच में काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया.दोनों टीमों द्वारा अपनी टीम को बढ़त दिलाने का भरपूर प्रयास किया गया.दोनों ही टीमों गोल करने के कई सुंदर मौके गवाएं.आखिरकार मैच टाईब्रेकर तक पहुंच गया.और अपना दबदबा कायम रखते हुए ललपनिया की टीम ने अपने गोलकीपर के उत्कृष्ट प्रदर्शन से चार-एक से मैच को जीतकर अपनी झोली में डाल दिया. प्राइजमनी का ख़िताब जीतनेवाले ललपनिया की टीम को विनोद किस्कू द्वारा दो लाख रूपये नगद तथा कप दिया गया जबकि उपविजेता टीम सुईयाडीह को अरगड्डा महाप्रबंधक अजय सिंह ने डेढ़ लाख रूपये नगद और उपविजेता कप दिया गया.उपस्थित भींड को संबोधित करते हुए विनोद किस्कू ने कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक तनाव दूर करने में मददगार साबित होती है.वही शरीर को ऊर्जा भी प्राप्त होता है.उन्होंने महाप्रबंधक श्री सिंह से उनके साथ मिलकर गिद्दी सी स्टेडियम को खूबसूरती देकर इसका जीर्णोद्धार करने में सहयोग करने की अपील की ताकि यहां और भी अच्छा खेल व्यवस्था कराया जा सके.वहीं अरगड्डा कोयला क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों ही टीमों ने काफी रोचक खेल का प्रदर्शन करते हुए मोहनबगान, मोहम्डन स्पोर्टिंग और नामी-गिरामी टीमों की याद दिलाते हुए सभी टीम को फीका कर दिया.दोनों हीं टीमों द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और उनका दिल जितने में कामयाब रहे.खेल में हार-जीत तो होता ही है.दो टीमों में किसी एक को हारना ही होता है.टीम को और भी मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया.इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू महाप्रबंधक अजय सिंह, पीओ जे के सिंह, मैनेजर जीतेन्द्र प्रसाद, डाड़ी मुखिया अनीता देवी, लखनलाल महतो, राजेश टुड्डू, मधुसूदन सिंह लच्छी राम आदि लोग मौजूद थें.मुख्य अतिथि के आगमन पर छोटी बच्चियों द्वारा कई खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए गए.प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी यूथ क्लब सतकड़ीया द्वारा किया गया था.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button