
स्थानीय ग्रामीण विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने काजू बागान खदान खोलने को लेकर की बैठक
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी। बिरसा चौक अरगड्डा के समीप स्थानीय ग्रामीण विस्थापित प्रभावित मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता धनेलाल बेदिया और संचालन विरेंद्र गोप ने किया। बैठक में विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अरगड्डा काजू बागान को लेकर आपसी चर्चा की। साथ ही स्थानीय नीति, नियोजन नीतियों पर भी विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा कि रैयतों की जमीन के एवज में साथ मिल बैठकर प्रबंधन द्वारा सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। जिससे लोगों को उचित नौकरी, मुआवजा मिलने में सहूलियत हो सके। इस बात को लेकर ग्रामीण अपनी सोच के साथ सकारात्मक पहल की आशा में हैं। मौके पर राजेश बेदिया, रामू ठाकुर, महादेव राम, शिवदेव बेदिया, सिद्धेश्वर गोप, बालगोविंद बेदिया, परमेश्वर बेदिया, शंकर बेदिया, डब्ल्यू बेदिया, परमेश्वर बेदिया, अर्जुन बेदिया, राजेश बेदिया, जी. बेदिया, मोहम्मद जे. तुलेश्वर गोप, मनोज गोप, संजय सिंह, गोपाल बेदिया, श्याम बेदिया, अमन खान, अशोक बेदिया, शंकर बेदिया आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button