
सम्पूर्ण झारखंड में जन जागरण हेतु खतियानी रथ निकाली जाएगी।
झारखण्ड संवादाता/दशरथ विश्वकर्मा
धनबाद,आज दिनांक 19 फरवरी को कसमार प्रखंड के बगियारी मोड़ में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति क सदस्य व स्थानीय युवाओं की बैठक हुई, जिसमें बोकारो-धनबाद से मगही,भोजपुरी भाषा को तृतीय व चतुर्थ वर्ग के नियुक्ति से वापस लेने की खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मुबारकबाद दिया।
बैठक में खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण हेतू वृहद आंदोलन की रणनीति बनी । इसके लिए झारखण्डी खतियान संघर्ष समिति की गठन किया गया जो 25 फरवरी तक सभी झारखंडी विधायक को बजट सत्र में खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण की मांग रखने हेतु ज्ञापन सौंपनी की कार्य करेगी और सम्पूर्ण झारखंड में जन जागरण हेतु खतियानी रथ निकाली जाएगी।
आन्दोलनकारी इमाम सफी ने कहा झारखण्ड में खतियान आधारित स्थानीय नीति बनने से भाषाई विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा और स्थानीय लोगो को उसका वास्तविक हक मिल सकेगा।
अमरेशलाल महतो ने कहा, खतियान आधारित स्थानीय नीति निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए झारखण्डी भाषा संघर्ष समिति की तर्ज पर झारखण्डी खतियान संघर्ष समिति की गठन किया गया है, जिसमें झारखण्ड के सभी जिला के क्रांतिकारी साथी सदस्य के रूप में सामिल होंगे।
बैठक में इमाम सफी,अमरेश्वर महतो,धनेश्वर महतो,हेमंत कुमार, धनंजय स्वर्णकार,प्रशांत महतो,निरंजन महतो, फलाहारी महतो,राम किंकर महतो,सुनील करमाली,मदनलाल महतो,रहमत अंसारी,लेजा अंसारी, भोला मुर्मू, सृष्टिधर महतो आद अनेकों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button