
एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर ने रूपेश के परिजनों से किया वार्ता !
झारखण्ड संवादाता/दशरथ विश्वकर्मा
राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने आज शाम झारखंड हज़ारीबाग़ के बहुचर्चित हत्याकांड के संदर्भ में रूपेश के परिजनों से फ़ोन के माध्यम से बात चीत किया ! डॉ रणधीर ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया व रुपेश को श्रंद्धाजलि दिया !
रूपेश के चाचा अनिल पांडेय से बात कर सम्पूर्ण घटना की जानकारी ली जिसमे जानकारी मिली कि समस्त नामजद अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं पाई है प्रशासन की कार्यशैली थोड़ी ढीली है प्रशासन जल्द हम सभी को न्याय दे !
डॉ रणधीर ने कहा कि बतौर मानवधिकार संगठन हम पूरी मामले पर नजर बनाए हुए है और राज्य सरकार व जिला प्रशासन से अपील करता हूँ कि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर मृत आत्मा व उनके परिजनों को न्याय दिलाये!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button