
पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त सैनिकों को किया याद, भारत माता पूजन में शामिल रहे सैकड़ों लोग
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पुलवामा वीर बलिदान स्मरण समिति रामगढ़ के माध्यम से मंगलवार को संध्या बिजुलिया तालाब परिसर में पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्वागत द्वार पर भानू के द्वारा बनाई गई अखण्ड भारत की रंगोली लोगो के लिए चर्चा का विषय रहा। तिलक जनेऊ के रक्षक, हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादर जी सिख के 9वें गुरु जी को उनके 400वें प्रकाश पर्व पर उन्हें स्मरण किया गया। रामगढ़ गुरुद्वारा के मुख्य गुरुग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी को स्मरण किया। इस दौरान एकल विद्यालय के माध्यम से झारखंड लोक नृत्य के द्वारा हमारे पूर्वजों को याद किया गया । टीडीसी डांस ग्रुप ने तेरी मिट्टी गाने ने मौके पर सभी का मन मोह लिया। सुदीप ने अपने कविता के माध्यम से सीआरपीएफ के जवानों को याद किया। मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद , नगर संघचालक प्रवीण झा , बाबा गुरजीत सिंह , छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, सहित राजपथ पर संचलन में भाग लेने वाले अंकित और समिति के अध्यक्ष अनुराग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमिटी को समिति के तरफ से भारत माता कि तस्वीर भेंट की गई और 2 मिनट का मौन धारण कर पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में भारत माता पूजन और आरती सैकड़ों की संख्या में लोगो ने एक साथ भारत माता का पूजन किया और अखण्ड भारत बनाने को लेकर के संकल्प लिया। इस दौरान कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पूरा वातावरण भक्तिमय और देशभक्ति गीतों वा नारों से गूंज रहा था। कार्यक्रम में अमित , अभिनव , शुभम , अभिषेक , यश , आशुतोष ,भानु, कुंदन , ज्ञांशु आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button