
सिटीजन फोरम विद्यालय के छात्रों ने पुलवामा शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को किया याद, दी श्रद्धांजलि
झारखण्ड ब्यूरो,उमेश सिन्हा
गिद्दी। सिटीजन फोरम विद्यालय गिद्दी ए के प्रांगण में सोमवार को पुलवामा के शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों के सर्वोच्च बलिदान को छात्रों ने याद किया। इसे लेकर विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रगणों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने आतंकवाद के खतरे, धार्मिक कट्टरपंथ सोच, लैगिक भेदभाव की आलोचना की। साथ ही 14 फरवरी को भारतीय इतिहास के लिए काला दिवस के रूप में मनाने पर चर्चा की गई।साथ ही इसे भारतीय विद्यालयों में 8 से बारहवीं तक के एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स गाइड के युवा कार्यक्रमों को नियमित पाठ्यक्रमों में शामिल करने का आग्रह किया। मौके पर प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य, शिक्षक मदन सिंह, नदीम खान, नीलिमा, पियूषी, सीमा देवी, रूबी लाल, अरविंद कुमार, देवानंद, सुनीता आदि उपस्थित थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button