
पूरे प्रदेश में संत रविदास जयंती उत्सव कार्यक्रम 16 फरवरी को आयोजित होगा
जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना / सुधीर शुक्ला
सतना : आगामी 16 फरवरी को आयोजित होने वाले संत रविदास उत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गारिमापूर्ण एवं भव्य कार्यक्रम के आयोजन की सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराये। पंचायत, विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर संत रविदास जयंती उत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा। जिसमें संत रविदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के साथ उनके भजनों का गायन एवं जीवनी आधारित उद्बोधन होंगे तथा गरीब तबके के लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि संत रविदास जी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की जाये। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयंसेवी संगठनों तथा संत रविदास के अनुयायी संतो, अनुसूचित जाति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थित भी सुनिश्चित करायी जाय। यह कार्यक्रम जनता के सहयोग से प्रभावी ढंग से मनाया जाय। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे से आरंभ हो जाय। तदुपरांत राज्य स्तर से दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास जयंती के कार्यक्रम जिला स्तर, विकासखंड स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर पूरी गरिमा और भव्यता के साथ होंगे। संतो के सम्मान के साथ ही जनजातीय वर्ग की कल्याण की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रकटीकरण भी किया जाये। ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम की एकरुपता के लिये राज्य स्तर से मार्गदर्शिका भी तैयार कर भेजी जा रही है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संयुक्त कलेक्ट्रेट सतना के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण अविनाश पाण्डेय एवं भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button