
विधायक अंबा प्रसाद रूपेश पांडेय के परिजनों से मिली, कहा-हत्या के आरोपियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा
झारखण्ड ब्यूरो / उमेश सिन्हा
बरही:- झारखंड के हजारीबाग में 6 फरवरी (रविवार) को रूपेश कुमार पांडेय नाम के किशोर की हत्या कर दी गई थी। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार राज्य सरकार के माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख, श्री सत्यानंद भोक्ता, श्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक उमाशंकर अकेला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया एवं घटना की संपूर्ण जानकारी लेते हुए शीघ्र न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया| बरही पहुंचे सभी ने रुपेश पांडे के परिजनों से मुलाकात किया एवं ढाढस बंधाया| मौके पर मौजूद मंत्रियों ने कहा कि पीड़ित परिवार यथाशीघ्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात करेंगे| सभी ने एक स्वर में हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है| काफी दिनों से कुछ खा पी नहीं रही रुपेश पांडे की मां को अंबा प्रसाद ने जूस पिलाया एवं दुख की असहनीय घड़ी में साहस दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button