
सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले मैसेज शेयर करने पर होगी कार्रवाई
झारखण्ड संवादाता /दशरथ विश्वकर्मा
पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने जिलावासियों से प्रशासन को सहयोग करने का किया अपील, ग्रुप एडमिन ऐसे मैसेजों से अविलंब पुलिस को दें सूच
बोकारो ,पुलिस अधीक्षक बोकारो श्री चंदन झा ने रविवार देर शाम कहा कि ऐसा पाया जा रहा है कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक/ टि्वटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्स एप आदि पर भड़काऊ, आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को साझा/कमेंट किया जा रहा है। जिसके कारण सांप्रदायिक विद्वेष फैलने से सामाजिक सौहार्द तथा विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन में समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रशासन ऐसे मैसेजों पर निगरानी रख रही है, ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों द्वारा आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को शेयर कमेंट नहीं किए जाने के संबंध में ग्रुप एडमिन अपने व अन्य ग्रुप में प्रचार प्रसार करें।इसके बावजूद भी यदि ग्रुप के सदस्य आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को शेयर करते हैं तो इस संबंध में ग्रुप एडमिन,ग्रुप के सदस्य बोकारो पुलिस को अविलंब सूचना दें। ऐसा नहीं करने वाले ग्रुप एडमिन तथा शेयर करने वाले व्यक्ति ग्रुप सदस्य को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, ने जिलावासियों से अपील किया है कि वह ,सामाजिक समरसता बनाएं रखते हुए आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट शेयर/कमेंट नहीं करें।किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। ऐसे अफवाहों पर इसकी सूचना तत्काल डायल 100/ नजदीकी थाना/ निम्नलिखित नंबरों को दें।
पुलिस अधीक्षक बोकारो 9431706418
कंट्रोल रूम,बोकारो 8986660333
सोशल मीडिया सेल 9608015884
प्रशासन का सहयोग करें।
================================
■ कोविड कंट्रोल रूम का आपातकालीन डायल नम्बर :- 18003452110 (टोल फ्री), 06542-222111, 7091079710, 9693621237, 8406020237, 8969491237
================================
टीम पीआरडी, बोकारो
================================
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button