
हजारीबाग होमगार्ड अभ्यर्थियों का 10 दिनों के भीतर पुनः रिजल्ट प्रकाशित कर नियुक्ति पत्र नहीं सौंपा गया तो मैं खुद धरने पर बैठूंगी-अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो / उमेश सिन्हा
अंबा प्रसाद ने अधिकारियों को दिया 10 दिनों का अल्टीमेटम, होमगार्ड अभ्यर्थियों के साथ न्याय करें सरकार,हजारीबाग:-जिला समादेष्टा कार्यालय की रक्षा वाहिनी हजारीबाग की ओर से होमगार्ड बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 1/19 के तहत हजारीबाग जिले में गृह रक्षकों के नामांकन को लेकर पुनः रिजल्ट प्रकाशित करने एवं नियुक्ति पत्र दिलवाने को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने अधिकारियों को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है| उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के उदासीन रवैया को देखते हुए कहा कि अगर इन 10 दिनों के भीतर होम गार्ड के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं प्रदान करती हैं तो वह खुद होमगार्ड अभ्यर्थियों के संग विधानसभा सत्र समाप्त होते ही अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए धरने में बैठेंगी| ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों पूर्व हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में कथित धांधली को लेकर पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था जिसके बाद होमगार्ड अभ्यर्थी लगातार 65 दिनों से समाहरणालय गेट के समीप भूख हड़ताल में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर धरना कर रहे है |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button