
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की राज्य स्तरीय बैठक!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश / संतोष बिसेन
दिनांक 12 फरवरी दिन शनिवार को इंदौर के साईं समर्थ कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की राज्य स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमे ब्लॉक , जिला, संभाग एवं प्रदेश के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए। मीटिंग में ब्यूरो के नवनियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा व ब्यूरो की कार्यप्रणाली तथा ब्यूरो के अंतर्गत आने वाले सभी मामलों पर प्रश्नोत्तरी हुई। साथ ही ब्यूरो के द्वारा जिला स्तर पर होने वाले आगामी कार्यों को पुनः संचालित करने हेतु विचार – विमर्श किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी एनएचआरसीसीबी के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पदाधिकारियों को कार्यों का बंटवारा, जिले के विभिन्न क्षेत्रों पर मानवाधिकार को लेकर जन – जागृति शिविर आयोजित करना, पीड़ितों की एनएचआरसीसी के पदस्थ लीगल सेल के द्वारा निःशुल्क सहायता आदि पर सहमति बनी। ब्यूरो के द्वारा साईं समर्थ कांवेंट स्कूल के संचालक एवं प्राचार्या का भी स्वागत कर उन्हे धन्यवाद प्रेषित किया।
मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग श्री समीर खान , प्रदेश सचिव अभिनव सिंह पवार, प्रदेश सचिव महिला विंग अमृता सिंह, प्रदेश सह – सचिव प्रीति कानूनगो, प्रदेश लीगल एडवाइजर एडवोकेट फरहत खान, एडवोकेट चंचला शर्मा, प्रदेश मिडिया प्रभारी रवि बड़जात्या,संभाग अध्यक्ष सतीश शर्मा जी,संभाग मीडिया से प्रमोद खरे, इंदौर जिलाध्यक्ष सैय्यद वसीम जी, जिला संरक्षक श्री शशिकांत अग्रवाल जी, जिला लीगल एडवाइजर श्री जितेन्द्र पुरोहित जी, जिला अध्यक्ष यूथ विंग पंकज साहू, जिला सचिव सौरभ देवगड़े, जिला सचिव विपिन पवांर, जिला मीडिया प्रभारी रविकांत वर्मा जी,जिला सह सचिव भावेश राय, ब्लॉक 1 अध्यक्ष शुभम पांचाल,ब्लॉक लीगल एडवाइजर अंशु बाजपेई जी,ब्लॉक 2 सचिव नंदकिशोर इंग्ले जी, ब्लॉक 2 सचिव निलेश रायकवार, उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button