
सड़क दुर्घटना में मृत 4 लोगों के परिजनों से मिली विधायक अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पीरी गांव के निवासी सुरेश राम मिस्त्री, उनकी पत्नी रेणुका देवी, पुत्री संध्या देवी एवं उनकी 6 महीने की पुत्री मिस्टी कि सड़क दुर्घटना में मौत जमशेदपुर जाने के क्रम में चांडिल थाना क्षेत्र में हो गई थी| जानकारी के अनुसार उक्त परिवार के लोग जमशेदपुर में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में कार से जा रहे थे, उस दौरान चांडिल थाना क्षेत्र में कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर चार लोगों की मौत हो गई| इस ह्रदय विदारक घटना की जानकारी प्राप्त होते ही शनिवार को विधायक अंबा प्रसाद मृतकों के परिजनों से मिलने पीरी गांव पहुंचे और मृतकों के अंतिम दर्शन कर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया, वहीं उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button