
बन रहा है नगर निगम का सभा भवन
रायगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट पियूष पटनायक
नगर निगम रायगढ़ की सीमा बढ़ने से पार्षदों की संख्या अड़चालीस हो गयी है।पहले चालीस पार्षद हुआ करते थे।जिस कारण वर्तमान स्थान छोटा लगता है। यहां सुविधाओं का अभाव था। पार्षदों की बैठक व्यवस्था को विवादमुक्त करने के लिये सत्रह लाख रूपये की लागत से नगर निगम सभागार का जीर्णोद्धार निगम प्रशासन एवं शहर सरकार द्वारा कराया जा रहा है।
ज्ञात हो कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार नये सदन निर्माण की मांग की जाती रही है।कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम सभागार में बैठक करना संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे निगम आडिटोरियम में बैठक आयोजित होती रही है।बैठकीय समस्या समाधान के लिये जनप्रतिनिधियों की गरिमानुरूप सर्व सुविधायुक्त सभा भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह भी विदित हो कि विधानसभा के ढंग से बैठक स्थल सुव्यवस्थित किया जा रहा है। आगामी बैठक इसी सभाकक्ष में आयोजित होगी,ऐसी आशा है।
नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार ने कहा कि कोविड काल में निगम के सदन में व्यवस्थित रूप में बैठक न हो पा रही थी।जल्दी ही निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।नगर निगम महापौर जानकी काटजू के बताया है कि पुराने सभाकक्ष में बैठक व्यवस्था में समस्या आ रही थी, उसे दूर करने के लिये सत्रह लाख रुपये की लागत से भवन तैयार किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button