
काव्य कलश मंच ने स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट पियूष पटनायक
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से विश्व संगीत जगत सहित पूरा देश गमगीन है। देश के हर कोने से संगीत साम्राज्ञी के निधन पर भावानुकूल संवेदनाएं व्यक्त की जा रहीं हैं एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया के तत्वावधान में सस्वर आनलाईन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहाँ सभी साहित्यकारों एवं कलाकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन सिंह ठाकुर, पुरूषोत्तम प्रसाद गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, राकेश नारायण बंजारे, जमुना प्रसाद चौहान, अजय पटनायक, गुलशन खम्हारी, सुखदेव राठिया, प्रीति रात्रे, लखन राठौर, महेंद्र राठौर, प्रभात शर्मा, वेदराम चौहान, लीलाधर प्रजापति, संतोष मिरी, इंदु साहू, वेदकान्ति रात्रे, अंजना सिन्हा द्वारा सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात साहित्यकारों द्वारा अपनी भावना व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व, जीवन तथा देश एवं संगीत के प्रति किए गए योगदान को याद किया गया। साथ ही उनके द्वारा गाए गए गीतों को सुनाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button