
कुरमी-कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं करने पर समाज ने किया विरोध
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
गिद्दी: कुरमी-कुड़मी समाज के द्वारा बुधवार विनोद बिहारी चौक मैं कुरमी/कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नही करने एवं अर्जुन मुंडा के बयान पर कुरमी समाज में आक्रोश व्याप्त है. समाज द्वारा विरोध जतलाते हुए बलसगरा में अर्जुन मुंडा का पुतला दहन किया गया है. मौके पर मुख्य रूप से समाज के केंद्रीय महासचिव कपिल देव महतो ने इस मौके पर कहा कि इसका विरोध सड़क से सदन तक उग्र रूप से किया जाएगा. समाज के लोगों ने कहा कि यह मांग वर्षों से की जा रही है, इस पर हम लोगों का हक है. इसे हरगिज छोड़ा नहीं जाएगा. हम लोग अपने हक को मांग रहे हैं इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े हम लोग पीछे नहीं हटेंगे. अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे और उग्र आंदोलन चलाया जाएगा जो अनिश्चित काल तक चलता रहेगा.जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती है. मौके पर केंद्रीय वक्ता अमित कुमार महतो , देवनाथ महतो, मोहन महतो,अर्जुन महतो, सुधीर कुमार, हरिदेव महतो,राजू कुमार, नारायण महतो, दीपक महतो, परमेश्वर महतो ,रामदेव महतो ,जीतू कुमार, गुलचंद महतो, सुदर्शन महतो, अशोक महतो ,वीरेंद्र कुमार ,भोला महतो, विकास कुमार, इंद्रलाल महतो कमल किशोर महतो संजय कुमार महतो,सहजलाल महतो, सुधीर महतो, अर्जुन महतो, आदि कई लोग उपस्थित थें.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button