
महिला आयोग सदस्य सुश्री राठौर ने सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यालय का किया निरीक्षण, संवेदनशीलता से कार्य करने के दिये निर्देश,
जांजगीर-चांपा ब्यूरो रिपोर्ट रोहित कुमार आजाद
जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशीकांता राठौर ने गुरूवार को सखी वन स्टॉप सेन्टर कार्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्राप्त प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली गयी। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करते उनकनिराकरण करने के निर्देश दिए। सुश्री राठौर ने प्राप्त समस्त प्रकरणों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करने और आवश्यकतानुसार उचित सहायता प्रदान करने की बात कही। उनके द्वारा श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर महिला संरक्षण अधिकारी, नवाबिहान एवं केन्द्र प्रशासक एच. निशा खान जांजगीर जिले में महिला हिंसा से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर कार्यवाही, पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं से संबंधित प्रकरणों पर की जाने वाली कार्यवाही आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button