
सूर्यांश प्रांगण में नारायण चंदेल ने किया हाई मास्ट लाइट का भूमिपूजन” रात्रि कालीन शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में होगी सुविधा- नारायण चंदेल”
जांजगीर-चांपा ब्यूरो रिपोर्ट रोहित आजाद
जांजगीर चांपा, जांजगीर:- सूर्यांश प्रांगण में पर्याप्त रोशनी हेतु हाई मास्ट लाइट के निर्माण हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम में जांजगीर विधायक नारायण चंदेल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लखन सूर्यवंशी ने एवं राजेश ढोसले, रमेश पैगवार, सुखराम गरेवाल, बी.पी. खरसन, दुखू राम गोयल, महारथी चौहान, सुनील भवानी, अरुण राठौर, विवेका गोपाल, शैलेंद्र पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भूमि पूजन के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि सूर्यांश प्रांगण में सौर ऊर्जा से चलने वाले हाई मास्ट लाइट के लगने से विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों को रात्रि में आयोजित करने में सुविधा होगी। उन्होंने प्रांगण में हो रहे गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए भावी समय में भी भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। सूर्यांश हाई मास्ट लाइट के भूमि पूजन में शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, डॉ. ईश्वरी सूर्यवंशी, रमेश दास खड्ग, संजय पैगवार, हेमंत पैगवार, सुमन लदेर, पुनी राम सूर्यवंशी, पति राम करियारी, मोहरसाय सरवन, सरदेश लदेर, सूर्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रिया भवानी, निशा करियारे, जीतन सर्वे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, सूर्यांश के संरक्षक एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन फिरत राम किरण ने किया एवं कार्यक्रम में दुखू राम गोयल ने नारायण चंदेल को सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार आचार्य शिव प्रधान ने प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button