
जरीडीह बाजार में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन!
राज्य ब्यूरो झारखंड / उमेश सिन्हा
बेरमो/गाँधीनगर: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रज़ि) के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप कुमार साव के सौजन्य से जरीडीह बाजार भामाशाह भवन में एकदिवसीय निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जाँच “ऑय ऑप्टिक्स,राँची” की डॉक्टर की टीम द्वारा किया गया। संस्था द्वारा जाँच के उपरांत पाए गये मोतियाबिंद के मरीजों का ईलाज भी मुफ्त में करवाया जायेगा। अनूप कुमार ने बताया कि “आँख हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।इसकी उपेक्षा न करें।” ऑय ऑप्टिकल्स से राहुल, नेहाल, डॉ सौरभ, ज्योति मौजूद थे।
कार्यक्रम का आयोजन भामाशाह भवन में किया गया, मौके पर बिनोद साहु, छोटे लाल साव, पुरुषोत्तम साव, अजय कुमार साव,दिलीप साव,राजकुमार साव, किशोर साव, धरमु साव,निकेश साव,करण भाटिया,विवेकानंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button