
पंचायत सचिव अभ्यर्थी और निम्न वर्गीय लिपिक स्तर प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने के मामले को लेकर कई मंत्रियों से मिली विधायक अंबा प्रसाद!
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रांची:- झारखंड सरकार ने जेएसएससी के माध्यम से पंचायत सचिव और निम्नवर्गीय लिपिक स्तर के लिए मई 2017 में निकाली गई भर्ती निविदा को रद्द कर दिया है. इसको लेकर मंगलवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव एवं बादल पत्रलेख से मुलाकात किया| उन्होंने सभी मंत्रीगणों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा निकाली गई नियुक्ति के आलोक में राज्य भर के 4948 छात्र चयन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए नियोजन की आस लगाए बैठे थे और अचानक सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने की घोषणा कर छात्रों के भविष्य को संकट में डाल दिया है| उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार ने घोषणा पत्र में भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की थी, मगर एकाएक नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने से छात्रों का भविष्य संकट में पड़ गया है इसलिए इस विषय में यथा शीघ्र पहल करने की आवश्यकता है| विधायक अंबा प्रसाद के बातों को गौर से सुनने के बाद सभी मंत्रियों ने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेंगे|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button