*”आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत और मत्वपूर्ण कदम के रूप में जाना जाएगा यह बजट” – प्रशांत सिंह ठाकुर*

चांपा ब्यूरो की रिपोर्ट अमनप्रीत सिंह भाटिया

जांजगीर. “आम बजट भारत की जरूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जाना जाएगा. निश्चित ही यह बजट अभिनन्दन योग्य है। ”

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा प्रस्तुत आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर ने उक्त बातें कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि “यह बजट ना केवल वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से वरन भविष्य में भारत को सक्षम और समर्थ बनाने की दिशा में भी दूरदर्शी और कारगर सिद्ध होगा ।

इस बजट में महिलाओं और युवाओं को लेकर महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। बजट में महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है । 2 लाख आंगनवाड़ी (Anganwadi) को सक्षम आंगनवाड़ी में अपग्रेड किया जाएगा.

स्वास्थ सुविधाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिसके तहत नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम (Digital health ecosystem) के लिए ओपन प्लेटफार्म शुरू करने की बात कही गयी है। अब स्‍वास्‍थ्‍य से सम्बन्धी जानकारियां ऑनलाइन मिलेंगी.

कृषि क्षेत्र में रसायन मुक्त जैविक खेती को प्रोत्साहित किये जाने की बात इस बजट में की गई है।

देश मे अभी 60 प्रतिशत खाद्य तेल आयात किया जाता है. इससे सरकार के खजाने पर असर पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों को तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

नेचुरल फार्मिंग, जीरो बजट फार्मिंग और जैविक खेती के हिसाब से कृषि विश्वविद्यालयों में रिसर्च किए जाएंगे.

अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार करने का काम भी किये जाने की घोषणा की गई है।

ग्रामीण क्षेत्र क़ो महत्वपूर्ण सौगात के रूप में डाकघरों का आधुनिकीकरण करते हुए डाकघरों में बैंकिंग सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा. डाकघरों में बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ाते हुए सभी डाकघरों पर ATM लगाने की योजना है. वित्त मंत्री के अनुसार पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन मनी ट्रांसफर भी हो सकेगा और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे।

शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए सरकार ‘वन क्लास वन टीव्ही चैनल ‘ के तहत कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए 200 चैनल प्रारम्भ करेगी। बजट में सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए युवा एवं खेल मामलों के बजट में करीब 300 करोड़ रुपये की बंपर बढ़ोतरी की है।आज प्रस्तुत बजट माननीय नरेंद्र मोदी जी के “सबका साथ-सबका विकास” के स्वप्न को साकार करने वाला है।”

बजट का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, आइटी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु राठौर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सेन, भाजपा आईटीसेल जिला सहसंयोजक पंकज अग्रवाल, पूर्व एल्डरमेन अनुराग तिवारी, युवा नेता सुदीप उपाध्याय, राकेश राठौर ने स्वागत किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.