
संस्कार भारती रायगढ़ के द्वारा किया गया भारत माता पूजन
रायगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट पीयूष पटनायक
रायगढ़ भारत माता के प्रति अपने श्रद्धा का भावपूर्ण प्रगटीकरण संस्कार भारती द्वारा विगत दिन सम्पन्न हुआ।संक्षिप्त आयोजन में भारत माता पूजन संस्कार भारती काव्यांजलि व वैचारिक गोष्ठी का आयोजन रायगढ़ में किया गया ।
मार्गदर्शक श्री मनोज श्रीवास्तव जी को शॉल श्रीफल से सम्मानित करने के पश्चात आदरणीय श्री.मकरंद गुप्ता जी के नेतृत्व में संस्कार भारती ध्येय गीत पाठन,भारत माता आरती एवं पूजन अर्चन के बाद काव्य पाठ किया गया ।
“ऋतुराज है देखो लेकर आया नया बसन्ती रंग, खुलकर खिलकर झूम रहे हैं लोग तिरंगे संग” का पाठ सुधा देवांगन जी,”बढ़े चलो बढ़े चलो सदैव ही बढ़े चलो,महान शान लक्ष्य को गढ़े चलो गढ़े चलो..”का इंदु साहू जी, “आली जो आज कैसो आयो है बसंत,कैसे लिखें गीत हम बौराने आम पर ,बौराने मन हमारे जाति
धर्म नाम पर ,धरती ने खोदई
सोंधी सुगंध” अध्यक्षा शुभदा तामस्कर जी व “न जात पात छूत हो न शूद्र हो आपन वैश्य हो,विवेक हीन देश का न ये कभी भविष्य हो”…का पाठ गुलशन खम्हारी’प्रद्युम्न’ जी ने किया और अपनी रचनाओं से मॉं भारती के पूजन को सार्थक कर दिया ।
कार्य विस्तार हेतु श्रीवास्तव जी ने अपने विचार रखे, तत्पश्चात् संस्कार भारती के दिवंगत सम्माननीय प्रांतीय अध्यक्ष स्व . अशोक चंद्राकर जी , केंद्रीय महामंत्री स्व.श्री अमीर चंद जी,स्व.योगेश शर्मा जी ,स्व.श्री भीम सिंह ठाकुर जी, स्व.वरूण कुमार पॉल जी,कत्थक सम्राट स्व.बिरजू महाराज जी,स्व.
निशीकांत जोशी जी साथ ही प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री जे.एस. मानसर जी के पिताश्री का देहावसान गत दिनों में हुआ, उक्त सभी दिव्यजनों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
तथा शांति पाठ के बाद गोष्ठी का समापन किया गया जिसमें मार्गदर्शक श्री मनोज श्रीवास्तव जी,मकरंद गुप्ता जी,अध्यक्षा शुभदा तामस्कर जी, प्रांतीय साहित्य सह संयोजिका सुधा देवांगन शुचि जी,सह मंत्री इंदु साहू जी,मंत्री गुलशन खम्हारी जी एवं चित्रकारा रश्मि नायक जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही ।
____________
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button