
मुख्यमंत्री ने नागौद पहुंचकर स्व. कांतिदेव सिंह जूदेव को अर्पित किये श्रद्धा-सुमन
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश /संतोष बिसेन
—
सतना 22 जनवरी 2022/मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास में नागौद पहुंचे। मुख्यमंत्री ने विधायक श्री नागेन्द्र सिंह के पैतृक आवास जाकर उनके अनुज स्वर्गीय कांतिदेव सिंह जूदेव को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने श्री सिंह के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. कांतिदेव सिंह ने यशस्वी जीवन जिया। उन्होने सदैव गरीबों और कमजोर वर्ग की सेवा को अपना धर्म माना। विधायक श्री नागेन्द्र सिंह जी का परिवार आर्दश परिवार की तरह है। जहां सब मिलजुल कर रह रहे हैं। ईश्वर दिवंगत कांतिदेव सिंह को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं श्री सिंह के परिजन उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button