
जिला उप मुख्यालय चाम्पा नगर का कोरोना संक्रमण
जांजगीर चाम्पा रिपोर्ट रोहित कुमार आजाद
चांपा:-देश दुनिया एवं प्रदेश में जिस तरह से कोरोनावायरस का तीसरी लहर दिन-ब-दिन फैलाव होता जा रहा है उस अनुपात में यदि हम जिला उप मुख्यालय चांपा का हाल ए दिल बयां करें तो यह सुखद अहसास कराने से कम नहीं कहा जा सकता बीते कई रोज से हम अपने चैनल के माध्यम से चाम्पानगर का कोरोना संक्रमण अपडेट अपने सुधी पाठकों तक लगातार पहुंचा रहे हैं, जिसका केवल यही मूल उद्देश्य है ताकि हम अपने नगर वासियों को ताजातरीन कोरोना कि नगर में हो रही है फैलाव सहित ताजा स्थिति पर नहीं जानकारी प्रदान कर सकें,तो पुनः एक बार फिर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरुवार 20 जनवरी को कुल 52 एंटीजन टेस्ट लोगों ने पहुंचकर कराया और यह
नगर वासियों के लिए सुखद रहा की किसी भी लोगों में रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया,जो कि हम सभी के सेहत के लिए किसी बेशकीमती खबर से कम नहीं आंका जा सकता,
निशुल्क एंटीजन टेस्ट सहित मिलेगा फ्री में दवाएं चांपा के शासकीय चिकित्सालय बीडीएम में जहां निशुल्क में एंटीजन टेस्ट का इंतजाम लगातार किया जा रहा है,तो वही पॉजिटिव आने के बाद यहां अपना मूल कर्तव्य निभा रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा निशुल्क में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दवाओं का वितरण भी किया और उन्हें बेहतर ढंग से समझाते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए दवाओं का सेवन करने के लिए हिदायत देकर मरीजों को घर भेज दिया जाता है, यह नहीं कि उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा,इसलिए भी कई मरीज जांच कराने में भयभित होने की जरूरत नहीं है, इसलिए जिन्हें कोरोना संक्रमण की तनिक भी एहसास हो वे बेहिचक चांपा के बीडीएम चिकित्सालय पहुंचकर जांच उपरांत निशुल्क में दवा प्राप्त कर अपना उपचार करवा सकते हैं,
चांपा के बीडीएम में एंटीजन तो बमहनीडीह स्वास्थ्य केंद्र में आरटी पीसीआर टेस्ट की मिल रही सुविधा,,, चांपा के शासकीय चिकित्सालय में जहां निशुल्क एंटीजन टेस्ट उपलब्ध कराया जा रहा है वही संतुष्ट नहीं होने पर बमहनीडीह के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आरटी पीसीआर टेस्ट कराकर संदेह को दूर किया जा सकता है,और यदि किसी संदेही का रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उन्हें समुचित जानकारी एवं निशुल्क दवाओं को प्रदान किया जाता है, जिसके चलते किसी भी संदेही व्यक्ति को परेशान ना होते हुए इन जांच केंद्रों में जाकर जांच एवं समुचित उपचार कराने का पहल किया जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button