
धान अधिप्राप्ति और पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय में बैठक, शत-प्रतिशत किसानों का निबंधन करने का निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। धान अधिप्राप्ति और पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति को लेकर शत –प्रतिशत किसानों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर ने बताया कि प्रखंड में कुल निबंधित किसानों की संख्या 440 है़। जिसमें 57 किसानों ने 1981 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की गई है। अबतक 427 क्विंटल धान राईस मिल भेजा गया है़। राईस मिल में धान अधिक होने के कारण पैक्स से धान का उठाव नहीं हो पाया है। जिसके कारण धान अधिप्राप्ति में असुविधा हुई है। जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक किसानों का रजीस्ट्रेशन करा पैक्स में धान की बिक्री के लिए किसानों को प्रेरित करें। केंद्र सरकार के द्वारा 19.40 व राज्य सरकार 1.10 की दर से किसानों को कुल 20.50 रुपया किसानों को प्रति किलो धान का मूल्य दिया जा रहा है। अधिक लाभ के लिए किसानों से बिचौलियों के हाथों धान नहीं बेचने की पदाधिकारियों ने कहा।
वहीं बैठक में पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ के लिए राशन कार्ड धारियों से अपना रजीस्ट्रेशन समयानुसार कराने का आग्रह किया गया। इस संबंध में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर ने पीडीएस दुकानदारों को लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया गया कि राशन ने पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लाभुक पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ राज्य के किसी भी जिले से निबंधित दोपहिया वाहन का रजीस्ट्रेशन करा योजना का लाभ उठा सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनीता सिंह, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह, बीटीएम चंद्रमौली, एटीएम नीरज कुमार सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद अनमोल सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, प्रदीप कुमार जायसवाल, गोपाल कुमार प्रजापति, अमर कुमार, सुनील प्रसाद अग्रवाल, संजय प्रसाद, ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज कुमार, आशा महतो, कमलनाथ महतो, राजकुमार, योगेंद्र प्रसाद, बैजु राय, मनोज कुमार, पार्वती देवी, रूपेश कुमार, नरेश रजक, भुनेश्वर महतो, तपेश्वर प्रसाद साहु, प्रवीण कुमार, देवधारी महतो, जनवरी मुंडा, मानिक लाल चौरसिया, जगदीश राम, जयप्रकाश, मुंशी राम नायक, अनिल मुंडा, महेंद्र मुंडा, अशोक पासवान, संतोष पासवान, राजेश जैन, रमेश बेदिया, रविंद्र राम, टेकलाल महतो, धनेश्वर चौधरी, मुन्द्रिका सिंह, लल्लू प्रसाद, चुरामन बेदिया, टेकलाल कुमार सहित कई पीडीएस दुकानदार शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button