
बड़कागांव, केरेडारी के कई सड़कों का होगा कायाकल्प
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम से मुलाकात किया| अंबा प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र के खराब पड़े सड़कों के मरम्मत कार्य एवं अधिक से अधिक नए सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर निवेदन किया|
*अंबा प्रसाद की पहल पर कई सड़कों का कायाकल्प होगा शुरू*
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के अथक प्रयासों से क्षेत्र के कई सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है| उन्होंने बताया कि बड़कागांव प्रखंड के डाडी मोड से सिंदवारी तक 4 किलोमीटर सड़क, हजारीबाग स्टेट हाईवे रोड से आराहरा जाने वाली 2.350 किलोमीटर सड़क, बादम से पकरिया टोला तक कि 3.50 किलोमीटर सड़क, केरेडारी प्रखंड के पतरा कला से जमीरा तक की 3 किलोमीटर सड़क एवं बुकरू पीडब्ल्यूडी रोड से पचरा तक 7 किलोमीटर की सड़क का मरम्मत कार्य यथाशीघ्र शुरू होगा| उक्त सभी सड़कों का मरम्मत कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया में है यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा| इस अवसर पर अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के सभी हिस्सों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य लगातार जारी है| दुर्गम क्षेत्रों में सुलभ सड़क सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है, यथाशीघ्र पूरे विधानसभा क्षेत्र में बेहतर एवं उत्तम सड़कों का जाल बिछाया जाएगा|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button