
ग्रामीणों ने गेट के पास सीसीएल के वाहन में मृतक के शव को रखकर गेट को जाम किया
संवाददाता
कुजू: आरा बघलत्ता के ग्रामीणों ने आरा चार नंबर के समीप गुरूवार की रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सीसीएल कर्मी की हुई मौत के बाद आश्रित को नौकरी दिलाने को लेकर शुक्रवार को सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय गेट को बंद कर दिया। ग्रामीणों ने गेट के पास सीसीएल के वाहन में मृतक के शव को रखकर गेट को जाम किया। करीब 1 घंटे बाद प्रबंधन ने ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता किया। समाचार लिखे जाने तक वार्ता चल रही थी। ज्ञात हो कि बाइक पर सवार आरा बघलत्ता निवासी सीसीएल कर्मी चमन महतो को आरा चार नंबर के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। मौके पर जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव जगदीश महतो, पारस महतो, सुनील महतो, दाहो महतो, नवल महतो, छोटन महतो, केतर महतो, गिरधारी महतो, विजय कुमार, प्रकाश, जगरनाथ, धनेश्वर महतो, जग्गू महतो, प्रदीप, जीतेंद्र, कुलेश्वर, राजू महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button